Hazaribagh

Mar 22 2024, 17:25

हजारीबाग यूथ विंग ने वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया होली पर्व।



  


हज़ारीबाग: होली का त्यौहार आते ही क्या खास और क्या आम हर कोई अपने तरीके से त्यौहार की खुशियों को मनाने में जुट जाता है। ऐसे में शहर के दीपूगढ़ा स्थित ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों के बीच प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा फल, जूस, हॉरलिक्स, मिक्चर, बिस्कुट, दूध,कंघा, क्रीम,मिठाई, सनसिल्क शैंपू, लक्स साबुन, सर्फ,भुजिया सहित कई अन्य सामानों का वितरण कर होली का महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

 होली की गीत प्रस्तुत की गई। सभी आनंदित होकर बुजुर्गों की सेवा में समर्पित हो गए।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वैली क्युएटी कमांडो विवेक तिवारी मुख्य रूप से शामिल हुए, मंच संचालन कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल ने किया। सभी बुजुर्गों के बीच सामान का वितरण के पश्चात अबीर गुलाल से बुजुर्गों के संग होली खेली गई।

सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बुजुर्गों को गुलाल लगाकर होली की बधाई देकर आशीर्वाद लिया, वही बुजुर्गों के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को अपने हाथों से गुलाल लगाकर होली पर्व की आशीर्वाद दिया गया। इस मौके पर बुजुर्गों ने आत्मीयता से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी दीर्घायु हो, हमेशा सेवा का कार्य करते रहे, अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करें, हम सभी ईश्वर से यही कामना करते है।

मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा होली,दिवाली जैसे महापर्व बुजुर्गों के साथ मनाया जाता है उनके चेहरे पर खुशी की झलक ही हमारे सदस्य के लिए महत्वकांक्षी रखती है। होली त्यौहार पर यहां आने से एक अलग ही आनंद आता है। साथ ही बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इन सभी का आशीर्वाद हर त्योहारों में मिलता रहता है और इनके साथ बिताए एक-एक पल हमारे लिए बहुत ही कीमती होते हैं।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 18:33

आगामी त्यौहार होली, रामनवमी एवं ईद के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक

आगामी होली,रामनवमी ईद पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में संपन्न हुई। उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने किया।

आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी ने कहा पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक एवं प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों की सुझावों पर अमल करते हुए नागरिक सुविधाएं बहाल सुनिश्चित कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा और त्योहारों के दौरान जुलूस के दौरान चलंत डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।

असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है,अशांति पैदा करने वालों पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर विधि व्यवस्था खराब करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।

प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक कर होली, रामनवमी व ईद के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की कोशिश की जाएगी।

नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, पुलिस कारवाई करने, अस्पताल में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने प्रतिबंधित वस्तुओं अथवा चीजों पर कड़ी नजर रखने का की मांग सदस्यों द्वारा की गई इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई।

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू: एसपी

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इसलिए सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कोई भी ऐसा कार्य नहीं करने का निर्देश दिया जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समूदाय के सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा प्रशासन को भरोसा दिलाया कि हजारीबाग में पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होंगे। शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावे अपर समाहर्ता, बरही एवं सदर एसडीओ, सहायक समाहर्ता,सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 16:45

प्रमंडलीय आयुक्त ने की आगामी लोकसभा चुनाव हेतु वाहनों की आवश्यकता संबंधित बैठक, जिले में उपस्थित वाहनों की ली जानकारी।

हज़ारीबाग : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहनों की आवश्यकता के संबंध में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्सपोट्टा की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आहूत की गई बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले जिलों में मतदान के दिन आवागमन के लिए निमित्त वाहनों की आवश्यकता एवं अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निबंधित रामगढ़, धनबाद, चतरा, गिरिडीह हजारीबाग, कोडरमा एवं बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारियों ने अपने जिले में वर्तमान में उपस्थित विभिन्न प्रकार के कुल वाहनों की संख्या से आयुक्त को अवगत कराया।

साथ ही 2019 में कुल कितने वाहनों की उपलब्धता थी और आवागमन हेतु कितने वाहनों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया गया इसकी जानकारी आयुक्त महोदया के समक्ष साझा की गई।

बैठक के दौरान श्रीमती किस्पोट्टा ने उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली कि वर्तमान में कितने बस, टैक्सी, बोलेरो, स्कॉर्पियो, सवारी एवं मैजिक संग विभिन्न श्रेणी के वाहनों की उपलब्धता किन जिलों में आवश्यकतानुसार है या अधिक हैं और किन जिलों में आवश्यकता से कम है। इस दौरान गिरिडीह,धनबाद एवं चतरा के पदाधिकारी ने अवगत कराया की उनके पास वाहनों की संख्या आवश्यकता से कम है।

जिसमें श्रीमती किस्पोट्टा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस जिले में आवश्यकता से अधिक वाहन हैं उनके साथ आपस में समन्वय स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसकी सूची आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए। जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में विचार-विमर्श के दौरान कुछ समस्याएं भी सामने आई जिसका निराकरण करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, सचिव-सह-उप परिवहन आयुक्त श्री संतोष कुमार गर्ग संग हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, धनबाद एवं रामगढ़ के जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 14:27

श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने 34 किलोमीटर की पदयात्रा कर निकाला बाबा श्याम का निशान यात्रा

हज़ारीबाग: फागुन के महीने में बाबा श्याम की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की जाती है ऐसे तौर पर देश-विदेश से कई श्रद्धालु राजस्थान की खाटू श्याम में विराजमान प्रभु श्री श्याम की दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं इसी क्रम में हजारीबाग शहर के श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों की टोली रिंगस से 34 किलोमीटर का पदयात्रा करते हुए बाबा श्याम के दरबार में निशान चढ़ाया है।

इसके अलावा सदस्यों की टोली के द्वारा मंदिर में अपनी सेवा भी प्रदान की जा रही है फागुन के मेले में सैकड़ो की तादाद में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। साल की 12 महीने में 11 महीने रिंग्स से खाटू श्याम की दूरी महज 18 से 20 किलोमीटर रहती है परंतु मेले के दौरान 34 किलोमीटर की दूरी हो जाती है मंदिर कमेटी के द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए श्रद्धालुओं को थोड़ा तपस्या करनी पड़ती है।

हजारीबाग के श्री श्याम कीर्तन परिवार के सदस्यों ने बाबा की पूजा अर्चना के बाद मंदिर कमेटी के विशेष अनुरोध पर 16 तारीख से लगातार 21 तारीख तक अपनी सेवा प्रदान करेंगे मंदिर कमेटी ने सभी के प्रति आभार जताया है कहा है कि आप सभी की सेवा काफी सराहनीय है।

मौके पर श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने कहा कि पूरे साल बाबा श्याम का हजारीबाग में हम लोगों के द्वारा ग्यारस के दिन कीर्तन किया जाता है। सहित बाबा के कई कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है।

हम सभी बहुत ही खुश हैं बाबा श्याम का दर्शन करके सती मंदिर कमेटी ने हमें जो जिम्मेदारी सौंप है हम उसे पूरी निष्ठा पूर्वक निभा रहे हैं बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रही।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 12:44

साइबर अपराधियों द्वारा हजारीबाग उपायुक्त का फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट बनाये जाने का मामला आया सामने

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के नाम से फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट साइबर अपराधियों द्वारा बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में उपायुक्त ने जिले के लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचने की अपील की है। 

फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट में हजारीबाग उपायुक्त की तस्वीर लगायी गयी है। उपायुक्त ने कहा है कि साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कई बार साइबर अपराधी द्वारा ठगी के लिए फर्जी एकाउंट तैयार कर लोगों से पैसे की मांग की जाती है. उन्होंने किसी नये या अनजाने नंबर से कॉल या मैसेज के माध्यम से पैसे की मांग किये जाने पर विशेष सावधानी बरतने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी का प्रयास किये जाने पर अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें।

Hazaribagh

Mar 20 2024, 20:04

लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर द्वितीय मतदान पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण


लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर आज 20 मार्च को इंटर साइंस कॉलेज,जबरा में द्वितीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में होने वाली सावधानियों एवं विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। 

साथ ही समय समय पर दी जाने वाली प्रशिक्षण को पूरी तरह से अवलोकन करने का निर्देश दिया। 

मौके पर द्वितीय मतदान पदाधिकारीयों को चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए ईवीएम एवं वीवी पैट के सभी महत्वपूर्ण अवयवों की जानकारी ट्रेनर द्वारा बताई गई।

इसमें प्रशिक्षण प्रभारी निर्भय कुमार एवं जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप में धीरज कुमार, अनिल कुमार पांडे, देवकांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

Hazaribagh

Mar 20 2024, 14:41

पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे हजारीबाग, भाजपा सांसद प्रत्याशी ने किया अभिनंदन

हज़ारीबाग: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय श्री बाबूलाल मरांडी जी राजधानी रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में डेमोटांड स्थित खालसा होटल परिसर में रुके। 

जहां उनका हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. के.पी.शर्मा ने संयुक्त रूप से अंग-वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। यहां बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से बाबूलाल मरांडी का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। यहां खालसा होटल परिसर में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल से हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर चाय पर चर्चा- परिचर्चा की। यहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा की आप पार्टी के रीढ़ हैं। 

आप जनता के बीच पहुंचे हमें विश्वास है की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता भाजपा का साथ देगी और हमारे प्रत्याशी मनीष जायसवाल को रेकॉर्ड मतों से जीताकर विजयी बनाएगी ।

Hazaribagh

Mar 19 2024, 20:34

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में सैकड़ों लोग हुए शामिल


हज़ारीबाग : फागुन का महीना आते ही हर लोगों में होली का एक अलग अंदाज आ जाता है इसी अंदाज को और भी जबरदस्त बनाने के लिए हजारीबाग शहर की युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा शहर के स्टेशन क्लब में भव्य होली मिलन समारोह 2024 का आयोजन किया गया इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, बटेश्वर मेहता, विवेकानंद सिंह,हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन सहित कई लोग मौजूद हुए।

होली मिलन समारोह निर्धारित समय से देश शाम तक टोली के रूप में लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाते रहे। हजारीबाग क्षेत्र के आसपास के कई प्रखंड के कई पंचायत से और हजारीबाग नगर निगम के हजारों महिलाएं पुरुष बच्चे बूढ़े और नौजवान इस कार्यक्रम का आनंद लिए। साबुन एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाओं के साथ जमकर जश्न मनाया। उपस्थित सभी लोगों का युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने हृदय की गहराई से स्वागत किया साथी सभी के साथ जमकर ठुमका लगाया। इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग कई समाज के प्रतिनिधि गण, सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी, सामाजिक संस्था के लोग, छात्र संगठन के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। भव्य समारोह में पारंपरिक व्यंजन पुवा धुस्का,कचरी, बरां,आलूचोप जैसी पारंपरिक व्यंजनों का लोगों ने जमकर आनंद लिया।

इस भव्य समारोह में स्थानीय कलाकारों के साथ राष्ट्रीय कलाकार के रूप में निशा उपाध्याय, उनके साथ सतीश दास,मनिता श्री,सुधीर पांडे के साथ कई स्थान कलाकारों ने उपस्थित लोगों के बीच होली के सैकड़ो गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम दिए शाम तक चला रहा लोगों ने जमकर होली के गीतों पर ठुमके लगाए। कार्यक्रम स्थल पर जमकर तासे की धुन पर लोगों ने समारोह का जश्न मनाया।

भव्य होली मिलन समारोह में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों ने जमकर झूमा। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रही टीम के कलाकारों के प्रति हर्ष अजमेरा ने आभार जताया अब सभी के द्वारा किया गया प्रस्तुति काफी अच्छा और सरल रहा।

मौके पर सदर विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की हर्ष अजमेरा जी को यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं आनंद शुभकामनाएं साथ ही कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम जनता जनार्दन को होली की अग्रिम शुभकामनाएं होली हम लोगों के लिए काफी महत्वाकांक्षी पर्व है हम सभी को एक साथ मिलकर इस त्यौहार को खुशियों के साथ मनाना चाहिए।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने भव्य होली मिलन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का आभार जताया कहा कि आने वाले दिनों में और भी भव्य रूप से कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा सभी का साथ और सहयोग इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से मिला है।

इस भव्य कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज सिन्हा, प्रहलाद सिंह ने किया।

Hazaribagh

Mar 19 2024, 20:26

बारिश की संभावना को देखते हुए आयोजन तिथि में हुए बदलाव,अब 22 मार्च को होगा आयोजन।


मतदाता जागरूकता को लेकर सौ टोटो रिक्शा( बैटरी चलित रिक्शा) की निकाली गईं रैली, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन,हजारीबाग द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से इलेक्शन फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी संबंध में आज 19 मार्च को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर होने वाले गतिविधियों की जानकारी प्रेस को दी।

 उन्होंने बताया की पहले यह आयोजन की तिथि 20 मार्च निर्धारित थी लेकिन इस तिथि को बारिश की प्रबल संभावना को देखते हुए अब इसे 22 मार्च को करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि तारीख परिर्वतन के अलावा बाकी सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित रहेगें। 

उपायुक्त ने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से विशेषकर शहरी मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व सहित मतदान के प्रति रुझान को बढ़ाना है। इसी कड़ी में 22 मार्च को स्थानीय कर्जन मैदान में शाम 4 बजे से जिलास्तर पर स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत इलेक्शन फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का पूरा थीम इलेक्शन इन इंडिया पर आधारित है। 

इस फूड फेस्टिवल को पूरी तरह से इलेक्शन के थीम पर आधारित रखा गया है,जिसके अंर्तगत विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। मसलन रॉक बैंड शो, ग्रुप डांस, फैशन शो, मिमिक्री शो, फोक डांस, फ्यूजन म्यूजिक, पेंटिंग प्रदर्शनी, कविता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं स्वादिष्ट झारखंडी पकवान का लुत्फ शामिल है। 

इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार,विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी होंगे जो इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। 

समाहरणालय भवन परिसर से आज 19 मार्च को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सौ टोटो रिक्शा (बैटरी चलित रिक्शा) को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Hazaribagh

Mar 19 2024, 19:11

बारिश की संभावना को देखते हुए आयोजन तिथि में हुए बदलाव,अब 22 मार्च को होगा आयोजन।


; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
nav mainsbmenu">
profile ">
!important; border-radius:0"> ""▼
Hazaribagh
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >